संदेश

देवगढ़ के किला का गोन्डी गाना

चित्र
देवगढ़ किला छिंंदवाड़ा से लगभग 43 किमी दूर मोहखेड़ के पास यह किला स्थित है। यह 16 वीं शताब्दी का बना हुआ है। यह मध्यभारत के बड़े गोयनड राजवंश का केन्द्र बिंदु था और गोंडवंश के राजाओं की राजधानी के रूप में प्रसिद्ध था। कहा जाता है कि इसकाे गोयनद राजा जाटव के द्वारा बनाया गया था। यह किला पहाड़ी पर बनाया गया है और गहरी खाई से लगा हुआ है। इस किले में आप उत्तर दिशा से प्रवेश कर सकते हैं। यह किला ऐतिहासिक महता की कहानी को बखान करता है। इस किले में एक तालाब है जो मोती टांका के नाम से जाना जाता है। देवगढ़ के नीचे धुरवा राजाओं की समाधि है। यहां आकर यहां के इतिहास को जानने का पूरा मौका मिलता है। अगर आप भी इतिहास को जानने के शौकीन हैं तो यहां पर एक बार जरूर जाएं। यह काफी प्रसिद्ध है। ऐतिहासिक दृष्टि से भी यह किला काफी महत्वपूर्ण है। यह किला एक ऊंचे पर्वत पर बना हुआ है। इस किले के आस-पास की प्राकृतिक सुंदरता भी देखने योग्य है। 16 वी शताब्दी में यह जगह गोंड वंश की राजधानी थी। विभिन्न पुरातात्विक संरचनाएं जैसे महल, किला और अन्य इमारतें अपनी सुंदरता के कारण अधिक संख्या में पर्यटकों का ध्यान अपनी ओर ख...

गोंडी लिपि फाेन्‍ट साफ्टवेयर

चित्र
 /प्रेस विज्ञप्ति // गोंडी लिपि फाेन्‍ट साफ्टवेयर को 09 अगस्‍त 2020 को समुदाय को समर्पित किया गया 09 अगस्‍त 2020 विश्‍व आदिवासी दिवस के अवसर पर गोंडी भाषा के साहित्‍यों के दस्‍तावेजी करण हेतु गोंडी लिपि फॉन्‍ट को आदिवासी समुदाय को समर्पित  किया  गया l पूर्व में गोंडी भाषा का लेखन एवं प्रकाशन देवनागरी लिपि से किया जा रहा था l नेय सॉफटवेयर के विकास से अब गोंडी भाषा का साहित्‍य, पत्र्िका का लेखन एवं प्रकाशन गोंडी लिप‍ि में हो सकेगा l कम्‍प्‍यूटर में जैसे हिन्‍दी, अग्रेजी फॉन्‍ट में टाईप किया जाता है वैसे ही गोंडी फॉन्‍ट बनाकर गोंडी लिपि टाईप करने की सुविधा दिया गया हैl इस सॉटवेयर के निर्माण में गोंडी भाषा विशेषज्ञ तिरूमाल विष्‍णु पददा और कम्‍प्‍यूटर इंजीनियर तिरूमाल विपिन भगत द्वारा जंगो रायतार इंग्लिस मिडिमय पब्लिक स्‍कूल परिवार एवं आदिवासी समाज के सहयोग किया गया हैl 09 अगस्‍त 2020 विश्‍व आदिवासी दिवस पर जंगो रायतार इंग्लिस मिडियम पब्लिक स्‍कूल मसोरा शाला भवन में गोंडी फॉन्‍ट सॉफटवेयर को तिरूमाल डॉ किरण नुरूटी, प्राचार्य, गुण्‍डाधूर महाविद्यालय कोण्‍डागांव कम्‍प्‍यूटर में ग...

सिवनी मैच,Seoni match bhtekhari vs seoni #desi_kabaddi_seoni

सिवनी मैच,Seoni match bhtekhari vs seoni #desi_kabaddi_seoni